Yuvraj Singh shares Hilarious Throwback picture on Social Media, See Pic. Former India cricketer Yuvraj Singh is well-known for his light-hearted sense of humour. On Sunday, Yuvraj Singh posted a throwback picture with Virender Sehwag, VVS Laxman and Ashish Nehra that will definitely make you laugh out loud.
युवराज सिंह का इंटरनेशनल क्रिकेट काफी शानदार रहा। 18 साल की उम्र में अपना क्रिकेट करियर शुरू करने वाले युवी 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड की जीत के 'हीरो' रहे थे। युवराज का नाम भारत के महान ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शुमार है। अपने दमदार खेल के साख-साथ युवराज अपने हंसी-मजाक के लिए भी मशहूर रहे हैं। पिछले साल जून में क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास लेने वाले युवराज क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से राय रखते हैं।
#YuvrajSingh #YuvrajSinghThrowbackPhoto #VirenderSehwag